CGPrimeNews@भिलाई.
फर्जी हस्ताक्षर एवं कूट रचित कर अपनी माता के बैंक खाता से 17 लाख रूपए अपने खाता में ट्रांसफर कराने वाली लंबे समय से फरार आरोपी नवलक्ष्मी तिवारी को पत्थलगांव पुलिस टीम ने सरकंडा (बिलासपुर) से किया गिरफ्तार। आरोपी युवती दो-ढाई साल से अपना निवास स्थान बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रही थी। वहीं पुलिस ने बुधवार को युवती को गिरफ्तार ठगी की गई रकम से ली गई संपत्ति के दस्तावेज जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ की रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने 14.09.2019 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पत्थलगांव में रहने के दौरान 02.12.2014 को मेरी बेटी नवलक्ष्मी तिवारी चेक में 17 लाख रू. भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर अपने बैंक खाता में रकम ट्रांसफर करा ली है। इस रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 420 के तहत का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना की रिपोर्ट के बाद से आरोपी युवती फरार हो गई।
मामले की जांच के दौरान कूटरचित चेक को जप्त कर लंबे समय से फरार आरोपी नवलक्ष्मी तिवारी 35 साल पता-तलाष षुरू की गई। इस दौरान बिलासपुर सरकंडा में युवती के रहने की जानकारी मिली। पुलिस तत्काल उसे गिरफ्तार कर ली। पूछताछ कर आरोपी से ठगी की रकम से ली गई अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज जप्त किया गया। साथ ही धारा 467, 468, 471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक एनएल राठिया, सहायक उपनिरीक्षक एनपी साहू, आरक्षक सुरेन्द्र निराला, लीना तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।