Home » Blog » दुर्ग जिले से 6 टीआई और 19 उपनिरीक्षकों का तबादला

दुर्ग जिले से 6 टीआई और 19 उपनिरीक्षकों का तबादला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

टीआई नरेश पटेल जांजगीर-चापा और सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा बीजापुर

CG Prime News@भिलाई. प्रदेशभर में 25 निरीक्षक और 137 उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया। दुर्ग जिसे के 6 निरीक्षक और 19 उपनिरीक्षक शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का परिपालन और अन्य प्रशासनिक कारणों से राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया। तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया।

दुर्ग जिले के साइबर थाना टीआई नरेश पटेल को जांजगीर चापा, संतोष कुमार मिश्रा को कबीरधाम, सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा को बीजापुर, पुलगांव टीआई तापेश्वर सिंह नेताम को धमतरी, दुर्ग रक्षित केन्द्र निरीक्षक मनोज प्रजापति को सरगुजा और टीआई मीना माहिलकर को बेमेतरा भेजा गया है। इसके अलावा दुर्ग से 19 उपनिरीक्षकों को भी स्थानांतरित किया गया है। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इतनी बड़ी सर्जरी प्रदेश में की गई है।

You may also like