भिलाई में दर्दनाक हादसा, लोहे के एंगल से भरी ट्रेलर दो मकानों में घुसी, बाल-बाल बचे सो रहे लोग

भिलाई. CG Prime News. भिलाई में लोहे के एंगल से भरी एक अनियंत्रित ट्रेलर आधी रात को दो मकान की दीवारों को तोड़ते हुए घर में घुस गई। एक मकान को ढहाते हुए दूसरे मकान में यह ट्रेलर घुसा गया, दोनों मकानों में बच्चों सहित परिवार के 12 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में सभी सो रहे थे वहां तक ट्रेलर नहीं पहुंचा और सभी लोगों की जान बच गई। ट्रेलर चालक इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना न्यू खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड की। बुधवार देर रात का यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply