भिलाई: दुर्घटना से बचने 247 साइकिल के पीछे ट्रैफिक पुलिस ने लगाए लाल रेडियम स्टीकर

भिलाई@CG Prime News. 32 वें सड़क सुरक्षा माह के 17 वें दिन ट्रैफिक पुलिस ने भिलाई इस्पात सयंत्र में साइकिल से आने वाले मजदूरो को रात के समय दुर्घटना से बचाने अच्छी पहल की है। ड्यूटी आने वाले मजदूरों के 247 साइकिलों के पीछे लाल रंग का रेडियम स्टीकर लगाया गया। पुलिस का यह मानना है कि अब साइकिल सवार दुर्घटना शिकार होने से बच सकेंगे।

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि हेलमेट जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। साथ ही साथ जागरुकता रैलिया भी निकाली जा रही है। कालिया बीएसपी में ड्यूटी करने साइकिल से जाने वाले अक्सर दुर्घटना के शिकार होते है। इस वजह से उनकी साइकिलों रेडियम लगाया गया। ताकि भविष्य में दुर्घटना से बचा जा सके। यह स्टीकर लगाने का कार्य पूर्व में भी जारी रहेंगा। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को सुबह 7 बजे स्थान शहीद पार्क सेक्टर-5 से मुर्गा चौक सेक्टर-1 तक साइकिल रैली निकाली जा रही है। साइकिल चलाने में रुचि लेने वाले इस रैली में शामिल हो सकते है। अधिक से अधिक भाग लेने ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है।

स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 12 चालक को लगे चश्में

3 दिवस स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के आज अंतिम दिन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हैवी ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया.चालक व परिचालक में 12 लोगों को चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया, 8 बीपी के मरीज पो गए। 5 को शुगर शिकायत मिली है।

Leave a Reply