Home » Blog » Traffic News: ACB आई कार्ड दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना

Traffic News: ACB आई कार्ड दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना

by cgprimenews.com
0 comments
ACB आई कार्ड दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना

फर्जी एसीबी आई कार्ड का उपयोग करने वाला गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग। यातायात पुलिस (traffic police) दुर्ग ने फर्जी एसीबी आई कार्ड का उपयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सुपेला के सुपुर्द किया। इसके साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किए।

ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। यातायात पुलिस को नेहरू नगर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सीजी 05 एबी 7335 को रोका। सुपेला शांति नगर निवासी सन्नी जैन चालक ने फर्जी एसीबी आई कार्ड दिखाने लगा, जिस पर पुलिस को शंका हुई। पूछताछ में एसीबी का आई कार्ड फर्जी पाया गया, जिसके बाद वाहन और चालक को थाना सुपेला के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ेःCrime News: भाटापारा पुलिस ने 2 गांजा तस्कर पकड़े, 2.5 लाख का गांजा जब्त

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुडकों निवासी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई

इसी प्रकार हुडको क्षेत्र में एक कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने और महिला को ठोकर मारने के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई। वाहन चालक पर लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के तहत 3000 का चालान किया गया और उसका लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया।

पुलिस सायरन और ब्लैक फिल्म उपयोग पर की कार्रवाई

इसके अतिरिक्त, एक और कार चालक सीजी 07 एमआर 5674, जो वाहन में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन का उपयोग कर रहा था, को सिविक सेंटर क्षेत्र में पकड़ा गया। वाहन चालक के खिलाफ 6000 का चालान किया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग लगातार संदिग्ध और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिनमें ब्लैक फिल्म, पुलिस सायरन, और फर्जी आई कार्ड के इस्तेमाल करने वाले शामिल हैं।

You may also like