बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी चंद्र देव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले और आरक्षक गौकरण मंडावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन सभी को रक्षित केंद्र, बेमेतरा में आगामी आदेश तक संबद्ध किया गया है। इसके अलावा थान खम्हरिया में तैनात सभी पुलिस जवानों को हटा दिया गया है।
नया थाना प्रभारी नियुक्त
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि कंडारका चौकी के प्रभारी द्वारका देशलहरे को थान खम्हरिया का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव (32), निवासी देवरी,पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने पाया कि आरोपी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी।
एसएसपी का औचक निरीक्षण, सख्त निर्देश
एसएसपी साहू ने थान खम्हरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदी गृह, विवेचक कक्ष, महिला डेस्क और मालखाना सहित सभी महत्वपूर्ण इकाइयों का जायजा लिया।निरीक्षण में खामियां पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में हिरासत में किसी भी आरोपी की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि, आरोपी की फरारी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही और संदिग्ध आचरण को दर्शाती है। एसएसपी ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। मामले की जांच नए कानून 2023 के तहत जल्द पूरी कर न्यायालय में पेश करने के आदेश भी दिए गए।
संभलपुर हत्या मामले में भी लापरवाही
पिछले 19 फरवरी को ग्राम सोनपुरी में एक नाबालिग की हत्या के मामले में संभलपुर पुलिस ने सोहन राजपूत को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह भी हिरासत से फरार हो गया। इसके बाद दो आरक्षकों को निलंबित किया गया और चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए 30,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।