सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ने किया ऊर्जावान
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर-10 से सेक्टर-9 तक शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में लगभग 3 हज़ार राम भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान जयंती पर रोहित तिवारी द्वारा आयोजित शोभायात्रा में इस्पातनगरी के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए। राम व हनुमान के भक्ति गीतों से सेंट्रल एवेन्यू गुलजार हो गया। लोग राम की भक्ति में इतने तनमय हो गए कि उन्होंने जमकर जय श्रीराम व हनुमान के नारे लगाए। इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि बजरंगबली बल, बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं। उनके जन्मोत्सव पर हम सभी उत्साहित हैं।
आयोजन रोहित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, पूर्व सभापति संजय दानी, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष पांडेय, विष्णु पाठक व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा मौैजूद रहे। कार्यक्रम में हरिद्वार आरती, झाकियां, घोड़े, रथ, अखाड़ा, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, डीजे, धुमाल, बाहुबली हनुमान जी व डंडा नृत्य के साथ महाभंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोशल तांड़ी, महेंद्र प्रताप, रोबिन सिंह, शिखर चौधरी, कुणाल वर्मा, शिवम यादव, अंजय कुमार, सूरज साहू, आदित्य ताड़ी व कामिल रॉबर्ट उपस्थित थे।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ने किया ऊर्जावान
तीन हजार लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इससे पूरा माहौल ऊर्जावान और राममय हो गया। लोगों ने इसे एक अलग ही अनुभव बताया। रोहित तिवारी ने कहा कि लोगों का ये जबरदस्त उत्साह देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। सांसद बघेल ने भी आयोजन को लेकर सभी हनुमंत भक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हनुमान जी बल-बुद्धि-विद्या निधान हैं। उनसे जो कुछ भी मांगो वे पूरी करते हैं।