भीमा मंडावी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए तीन दिन की एनआईए रिमांड

Cgprimenews.com@दंतेवाड़ा. विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने इस मामले में छठवें आरोपी के तौर पर नकुलनार निवासी व्यापारी हरिपाल सिंह चौहान पिता शिवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन की एनआइए रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी व्यापारी हरिपाल पर भीमा मंडावी हत्याकांड की साजिश में शामिल रहने, विस्फोट में इस्तेमाल चीजें मुहैया करवाने का आरोप है। इसके पहले भी एनआईए इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में नकुलनार में इलेक्ट्रिक दुकान संचालन करने वाला लक्ष्मण जायसवाल, ककाड़ी के पूर्व सरपंच रमेश कश्यप, टिकनपाल निवासी युवती लिंगे ताती, भीमा ताती व मड़कम ताती शामिल हैं। एनआईए ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 147, 149, 302, 396, 307, 120 बी, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

विधायक व 4 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे
9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने नकुलनार के नजदीक श्यामगिरी में विधायक भीमा मंडावी के वाहन को ब्लास्ट से उड़ा दिया था। इस वारदात में विधायक भीमा व उनके साथ 4 सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे। लोकसभा चुनाव प्रचार से लौटते वक्त नक्सलियों ने यह हमला किया था।

Leave a Reply