Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी के पैसों का लेन देन, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी के पैसों का लेन देन, तीन आरोपी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए अवैध लेन-देन करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नंदिनी थाना पुलिस ले म्यूल अकाउंट के धारक धर्मेन्द्र निर्मलकर जिसका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है। उस अकाउंट को चेक किया। जिसमें ठगी के पैसों का लेन-देन होना पाया गया। जिस पर धर्मेन्द्र निर्मलकर से उसके अकाउंट में ठगी का पैसा आने के बारे में पूछताछ की गई।

आरोपी को थी खाते में पैसा आने की जानकारी

आरोपी ने बताया कि वह अपना अकाउंट अपने दोस्त आकाश राजपूत को यह जानते हुए कि इस अकाउंट में ऑनलाईन ठगी का पैसा प्राप्त करने के लिए उपयोग करने दिया है। इस अकाउंट में 5000 रुपए ठगी का पैसा जमा हुआ है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

cg prime news

दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी के पैसों को लेन देन, तीन आरोपी गिरफ्तार

जीजा कर रहा था साले के अकाउंट से धोखाधड़ी

सुपेला थाना पुलिस ने एक दूसरे मामले में आवेदक शिव कुमार साव जिसका अकाउंट उत्कर्ष समॉल फायनेंस बैंक में है उसने थाना आकर बताया कि वह अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए अपने जीजा सुधीर साव को दिया है। बाद में आवेदक को पता चला कि उसका जीजा सुधीर साव उस अकाउंट को धोखाधड़ी से प्राप्त पैसों के उपयोग के लिए कर रहा है।

इस म्यूल अकाउंट में 30,000 रूपए ठगी का पैसा जमा हुआ है। जो मेरी जानकारी में है। जिस पर आरोपी सुधीर साव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है। इस कार्रवाई में एसीसीयू से आरक्षक चित्रसेन साहू, राजकुमार चंद्रा, जावेद, संजय थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार आरक्षक संतोष राय की सराहनीय भूमिका रही।

You may also like