कांग्रेस पार्षद की हत्या के फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा भिलाई में मिला, आरोपी बार-बार लोकेशन बदलकर पुलिस कर रहे थे गुमराह

– धारदार हथियार से हमला कर भागे थे आरोपी

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में कांग्रेस पार्षद की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई। पुलिस ने फरार तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी भिलाई में पकड़ाया। हत्या की मूल वजह और आरोपियों की पहचान आज पुलिस उजागर करेगी। चरोदा निगम के औद्योगिक क्षेत्र हथखोज वार्ड-2 कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर हत्या मामले में एक सप्ताह बाद पुलिस मामले का खुलासा करने जा रही है। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को छकाते रहे। उनका लोकेशन कभी छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों तो कभी ओडिशा बार्डर में दिखाते रहा। पुलिस से बचने की कोशिश में जुटे रहे। आखिर में उनका पीछा करती पुलिस उन तक पहुंच गई और तीनों आरोपियों के गेरबान में हाथ डालकर जांजगीर क्षेत्र से पकड़ लाई। हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन विश्वस्थ सूत्र के मुताबिक तीनों आरोपी पकड़े जा चुके है। हत्या की वजह रंगदारी व पुरानी रंजिश या फिर और कुछ यह पुलिस आज खुलासा करेंगी।

तुलसी पूजा के दिन हत्यारों ने की थी हत्या

बता दें 15 नवंबर की रात 9.30 बजे हथखोज बंधवा तालाब मंदिर के पास वार्ड-2 पार्षद सूरज बंछोर की हत्यारों ने निर्मम हत्या के बाद हवाई फायरिंग कर भाग गए। वीवीआईपी क्षेत्र में कांग्रेसी पार्षद की हत्या से पुलिस पर काफी दबाव था। इधर परिजन रोज थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से पूछते रहते थे कि कब पकड़े जाएंगे हत्यारे। पुलिस ने रातदिन एक कर खुर्सीपार बापू नगर, सुरडूम और हथखोज में रहने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। फिलहाल तीन आरोपी को पुलिस ने रडार में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद चार आरोपियों की संलिप्तता बताई जा रही है।

क्रिकेट खिलाडिय़ों समेत 6 संदेहियों पर दबाव बनाया तो मिला सुराग, आरोपियों को पकडऩे में सफल हुई पुलिस

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर का अपने क्षेत्र में वर्चस्व था। पार्षदी के चलते पुलिस का उसे भरपूर सहयोग मिलता था। उसके कार्यों में दूसरे क्षेत्र के लोग उसके इलाके में दखअंदाजी नहीं कर पाते थे। रंगदारी के साथ- साथ क्रिकेट टीम टाइगर इलेवन के लिए फायनेंस भी करता था। उनकी टीम गोवा, मुंबई, भोपाल और नागपुर में मैच खेल चुकी है। घटना के बाद से पुलिस ने टीम के प्लेयरों से भी पूछताछ की। इसके अलावा खुर्सीपार से लेकर आस पास इलाके में सामाजिक बुराई जैसे गैर कानूनी कार्यों में लिप्त 100 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की। कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब रही।

ऐसी भी है रही चर्चा, सच्चाई पुलिस उजार करेगी

एक साल पहले खुर्सीपार के रहने वाले बदमाश से युवक से विवाद हो गया था। सूरज ने उसके कारोबार को बंद कराया दिया। उसी विवाद के कारण पुरानी रंजिश चली आई। आरोपी ने दिवाली के 10 दिन पहले बैकुंठधाम के एक जुवारी से संपर्क किया। उससे हथियार व्यवस्था करने की बात की। छोटी दिवाली पर उसने खुर्सीपार बापूनगर व सुरडूम के रहने वाले साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में इसकी चर्चा चल रही है। पुलिस ने उस संदेही के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया तो घटना स्थल पर मिला भी। साथ ही वही आरोपी घर से भी फरार मिले थे।