अन्नकूट महोत्सव पर महिला भाई के घर गई, चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का जेवर व नकदी किए पार

– पुलिस के घर का ताला तोड़ा

भिलाई@CG Prime News. अन्नकूट महोत्सव व भाई दूज के अवसर पर महिला अपने भाई के घर गई थी। इधर घर में सेंधमारी हो गई। चोरों ने जेवर और नकदी सकते 3 लाख 10 हजार रुपए पार कर दिए। वहीं पास में रहने वाले पुलिस के घर का ताला तोड़ा, लेकिन कुछ नहीं मिला। शिकायत पर जामुल पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज किया है।

जामुल टीआई गौरव पांडेय ने बताया 5 नवम्बर रात की घटना है। दुर्गा मंदिर वार्ड-4 भिलाई कॉलेज के पास महिला रीता शर्मा (38 वर्ष) ने शिकायत की है। रीता अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। उसके पति दुबई में रहते हैं। रीता के भाई राम शर्मा के घर भाई दूज त्योहार मनाने खुर्सीपार गई थी। भाई दूज का त्यौहार मनाने गई थी। 6 नवंबर की सुबह 8.30 बजें पड़ोस में रहने वाली मधु ने घऱ का दरवाजा खुला देखकर रीता को जानकारी दी कि उसके घर में चोरी हो गई। वह आई और देखी तो घर के अंदर की आलमारी में रखे सामान सोने का 2-चेन, 2-सोने का लाकेट, 4-सोने का कान का झुमका, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 2 छोटा लकेट, सोने का 2 झुमका, 4 कड़ा चांदी का, 12 जोड़ी बिछिया चांदी, 5 सोने का फु ल्ली, ४ जोड़ी चांदी की पायल, 2-चांदी की करधन, एक कड़ा, एक फु ल्ली डायमंड लगा हुआ, 12 साड़ी और नकदी रकम 60 हजार चोरी कर ले गए। करीब 3 लाख 10 हजार रुपए व गाड़ी के कागजात चोरी कर ले गए।

पुलिस वाले भाई के घर का ताला भी टूटा

पुलिस बताया कि रीता शर्मा का भाई राम शर्मा पुलिस विभाग में पदस्थ है। उसी के घर से लगा हुआ उसके भाई का एक मकान जामुल में भी है। लेकिन वह खुर्सीपार में रहता है। चोरों ने रीता शर्मा के साथ-साथ उसके भाई के घर का ताला भी तोड़ा। लेकिन कुछ न मिलने से वह वहां से चले गए।