बालोद@CG Prime News. बालोद जिले के डौंडीलोहारा अंग्रेजी शराब दुकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
डौंडीलोहार टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जब कर्मचारियों ने दुकान खोला तो वहां से रुपयों से भरी पेटी गायब मिली। कर्मचारियों ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें दो युवक रुपए से भरी पेटी रात के अंधेरे में ले जाते हुए दिखे। जिसके बाद चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शराब दुकान के अंदर से 1 लाख 67 हजार 680 रुपए चोरी हुए हैं। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।