Monday, December 29, 2025
Home » Blog » भिलाई के मोबाइल शॉप में चोरों ने बोला धावा, लाखों का मोबाइल और कैश कर दिया पार

भिलाई के मोबाइल शॉप में चोरों ने बोला धावा, लाखों का मोबाइल और कैश कर दिया पार

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई.CG Prime News. सुपेला थाना अंतर्गत एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोर विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। चोरी हुए मोबाइल की कीमत लाखों रुपए बताई गयी है। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि हरना बांधा दुर्ग निवासी सुशील साहू(31 वर्ष ) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी आकाश गंगा सुपेला मे किंजल मोबाइल के नाम से दुकान है। 9 नवंबर की रात 9.30 बजे दुकान को बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह 10 बजे पड़ोसी दुकानदार फोनकर बताया कि आपके दुकान का शटर खुला हुआ है ,फिर आकर देखा तो दुकान का शटर हल्का सा उठा हुआ था। दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा समान इधर -उधर पड़ा हुआ था। दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल करीब 23 नग तथा गल्ले मे भी कुछ गायब थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

ad

You may also like

Leave a Comment