खड़े ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत और दो घायल

ढाबे से खाना खाकर वापस लौट रहे थे

बिलासपुर। Car accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इसमें मां और उसकी 2 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शर्मा परिवार के 5 सदस्य बुधवार की रात कार से खाना खाने रायपुर रोड स्थित ढाबा गए थे। देर रात लौटने के दौरान कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी। हादसे (Car accident) में कार के पीछे की सीट पर बैठी महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक घायल हो गए। हादसे से शर्मा परिवार में मातम पसर गया है।

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी प्रीति शर्मा 48 वर्ष, अपनी 2 बेटियों श्रुति शर्मा 24 वर्ष व श्रेया शर्मा 19 वर्ष तथा परिवार के ही 2 युवक अंकित शर्मा व अभिनव शर्मा के साथ बुधवार की रात खाना खाने रायपुर रोड स्थित एक ढाबा में गए थे। खाना खाने के बाद सभी कार से देर रात घर लौट रहे थे। वे सकरी स्थित कार शो रूम के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में प्रीति शर्मा व दोनों बेटियों श्रेया और श्रुति शर्मा की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे अंकित और सामने बैठे अभिनव घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटे आई हैं।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सड़क हादसे (Car accident) की सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और और महिला व उनकी दोनों बेटियों को कार से निकलकर अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार पर टूटा कहर

सड़क हादसे (Car accident) में मां वह दो बेटियों की मौत से शर्मा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना का सबसे दुखद पहलू यह भी है कि बड़ी बेटी श्रुति कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। उसका ससुराल कानपुर में है। घटना (Car accident) की सूचना जैसे ही उसके ससुराल कानपुर में पहुंची, वहां भी मातम पसर गया। हादसे में तीनों की मौत से शर्मा परिवार सदमे में है।