नेहरु नगर में केएफसी फ्रेंचायजी खुलवाने का ठग ने दिया झांसा, सीएमओ को लगाई 9 लाख 50 हजार रुपए की चपत

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी निवासी अभनपुर नगर पंचायत के सीएमओ राजेश तिवारी 9 लाख 50 हजार रुपए की thagi का शिकार हो गए। ठग ने उनकी बेटी को नेहरु नगर में केएफसी सफायर फुड की फ्रैंचायजी का झांसा दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अभनपुर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी बी ब्लाक तालपुरी में रहते है। उनका एक मकान ब्लाक -5 प्लाट- 4 नेहरू परिसर नेहरू नगर में है। इस भवन में केएफसी फ्रेंचाईजी अपनी अपनी बेटी श्रृंखला तिवारी के नाम से लेने वेबसाइट में आवेदन किया। केएफसी सफायर फुड मुम्बई से आवेदन फार्म उन्हें मेल पर भेजा। उन्होंने नियमानुसार आवेदन फार्म भरा। उसे कंपनी के सीआरएम अभिषेक मित्तल और राहुल कपूर को भेजा। इसके बाद इन ठगों ने कंपनी के तरफ से लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया।

नेफ्ट किया 1 लाख रुपये

मोबाइल से दस्तावेज पत्र बैंक डिटेल में 1 लाख 55 हजार 500 रूपए नेफ्ट करने कहा। 21 दिसंबर को सीएमओ ने एक्सिस बैंक नेहरू नगर से केएफसी रेस्टारेंट प्राइवेट लिमिटेड को ब्रांच गोरे गांव वेस्ट मुम्बई में नेफ्ट के माध्यम से भेज दिए। एनओसी के लिए आरटीजीएस द्वारा एक्सिस बैंक नेहरू नगर में 7 लाख 75 हजार रुपए जमा किया।

15 लाख लाइसेंस फीस मांगा

टीआई ने बताया कि अभिषेक मित्तल और राहुल कपूर से प्रतिदिन सीएमओ तिवारी से मोबाइल पर बात करते थे। लायसेंस फीस जमा करने 15 लाख 50 हजार की मांग किया। 28 फरवरी 2022 को अपाइन्टमेंट दिया। जिन खातों में रूपए मंगाए जा रहे थे। पटना बिहार किशन कुमार खाताधारी का नाम है। तब पता चला कि ठगी का शिकार हो गए।