प्रधान पाठक की शराबखोरी का भांडा फूटा, स्प्राइट की बोतल में शराब लेकर पहुंचे स्कूल, फिर जो हुआ…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कन्या प्राथमिक शाला चिपरा के प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। बताया गया कि वे स्प्राइट की बोतल में शराब लेकर आए थे और स्कूल परिसर में ही झूमते हुए नजर आए।

यह घटना उस वक्त उजागर हुई जब कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्रीय दौरे पर थे और अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल परिसर में प्रधान पाठक की संदिग्ध हरकतों को देखकर उन्होंने जांच की, जिसमें स्प्राइट की बोतल में शराब पाई गई।

कैसे पकड़ाया शिक्षक

इस घटना के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) से शिकायत दर्ज करवाई और प्रधान पाठक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।