नंदौरी धान खरीदी केन्द्र में तैनात गार्ड की निर्मम हत्या, आलमारी से करीब 6 लाख रुपए गायब, डकैती व लूट की आशंका

भिलाई-3 थाना के नंदौरी गांव में वारदात से फैली सनसनी
भिलाई@CG Prime News. नंदौरी सेवा सहकारी समिति मर्यादित केन्द्र में तैनात सुरक्षा कर्मी के सिर पर धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने आलमारी के लॉकर को तोड़़कर करीब 6 लाख रुपए ले भाग गए। वीवीआईपी इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया। दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम के साथ मामले की जांच की जा रही है।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के नंदौरी गांव की घटना है। ग्राम नंदौरी निवासी मृतक सुरक्षा कर्मी हरीशंकर वर्मा ( 55 वर्ष) बुधवार की रात
नंदौरी गांव के बाहर बने धान खरीदी केन्द्र में तैनात था। हत्यारे चोरी की नियत से धान संग्रहण केन्द्र पहुंचे। जहां हरीशंकर की सिर पर वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आलमारी का लॉकर तोड़ उसमें रखे 5 से 6 लाख रुपए निकालकर भाग गए। वारदात की जानकारी आज उस वक्त हुई जब समय पर हरीशंकर वर्मा के घर नहीं आने से उसकी बहू तलाश में धान संग्रहण केन्द्र पहुंची। वहां पर ससुर को मृत अवस्था में देख बहू के होश उड़ गए। घटना की जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची।

धान खरीदी केंद्र की आलमारी में रखा करीब 6 लाख पार, डकैती व लूट की आशंका

सूचना मिलते ही एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर व टीआई विनय सिंह बघेल दल-बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है। चारपाई के नीचे बड़ी मात्रा में खून बहा मिला। धान संग्रहण केन्द्र में उस आलमारी का ताला भी टूटा पाया गया, जिसमें 5 से 6 लाख रुपए रहे जाने का पुलिस अनुमान लगा रही है। मामले में लूट व डकैती की आशंका जता रही है।

एफएसएल एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया

इस वारदात में किसी पेशेवर अपराधिक गिरोह के शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। स्थानीय अपराधियों पर भी पुलिस की जांच केन्द्रित हो गई है। पुलिस की सिविल टीम, डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का बारीकी से तफ़तीश जुटी हुई है।

Leave a Reply