कृष्ण जन्माष्टमी पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा


दुर्ग. CG Prime News. यादव युवा कल्याण संगठन द्वारा यादव छात्रावास, पचरीपारा में बैठक आयोजित कर 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। संगठन के अध्यक्ष किशन यादव, सचिव गिरीश यादव व सह-सचिव गणेश यादव ने बताया कि विगत 7 वर्षो से प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यादव समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें समाज के लगभग 5 हजार महिलाएं, पुरूष व बच्चे शामिल होते है। समाज के बच्चे बड़ी संख्या में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शामिल होते है। शोभायात्रा में समाज की पारंपरिक नृत्य राऊत नाचा, श्रीकृष्णजी की झांकी, धुमाल पार्टी, डीजे, घोड़ी बग्गी के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन होता है। जिसमें छत्तीसगढ शासन के मंत्री, विधायक, सांसद एवं शहर के जनप्रतिनिधि भी शामिल होते आए है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते समाज द्वारा शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और श्री राधा-कृष्ण मंदिर पंचरीपारा, दुर्ग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। बैठक में नगर यादव महासभा एवं यादव युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply