– तीन नाबालिगों के साथ पकड़ाया चोरी का मास्टर माइंड
CG Prime news@भिलाई. कार के पीछे का कांच तोड़कर चोरी करने वाले तीन नाबालिग के साथ मास्टर माइंड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी के कपड़े पहनकर घुम रहे थे। पुलिस ने आरोपी दीपक जगत और तीन नाबालिग के कब्जे से चोरी के जींस, शर्ट और टी-शर्ट बरामद किया है।
भट्ठी टीआई के के कुशवाहा ने बताया कि 23 नवम्बर की घटना है। सेक्टर-4, सड़क-6 निवासी भुवन वैष्णव (45 वर्ष) ने शिकायत की। वह बोरिया गेट मार्केट में कपड़ा की दुकान लगाता है। 16 नवम्बर दोपहर 2 बजे मार्केट बंद होने के बाद कपड़े को कार में रखा और घर ले गया। कार को आंगन में खड़ी कर दिया। दूसरे दिन उसके मां की तबीयत खराब हो गई। मां को लेकर वह बेलटुकरी, संबलपुर गांव चला गया। 23 नवम्बर को घर लौटा। देखा तो घर में खड़ी कार के पीछे का कांच टूटा था। कार में रखे 10 जींस पैंट, 50 शर्ट, 20 टीशर्ट, 20 उलन टी-शर्ट चोरी हो गया।
हर रोज नए कपड़े बदलना पड़ा आरोपियों को भारी
टीआई ने बताया सूचना मिली कि सेक्टर-4 के तीन चार युवक रोज नए कपड़े पहनते है। जबकि उनकी स्थिति ऐसी नहीं है। इसके अलावा सेक्टर-4 मार्केट के पास कपड़ों की बिक्री भी कर रहे है। पेट्रोलिंग स्टॉफ को भेजा और स्टाफ ने घेराबंदी कर संदिग्ध चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।