चौकी प्रभारी को घर में बंद कर बदमाशों ने वर्दी को चुनौती देते हुए जला दी बाइक

Big Breaking.बालोद/गुरुर.CG Prime News. बालोद जिले के पुरुर पुलिस चौकी के प्रभारी भगत के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को पेट्रोल छिड़क कर जला दी। चौकी पुरुर प्रभारी बाजार चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह ड्यूटी से कर घर पहुंचे थे। बदमाशों ने रात में उनके घर के सामने दरवाजे की कुंडी लगा दी और उनकी बाइक सीजी 05 वी 2359 को बाहर निकाल कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जब तक घर और आसपास वालों को पता चलता, तब तक वे फरार हो चुके थे।

पुरुर के पुलिस के सहयोगी इरफान खान, राजा नेताम मौके पर पहुंचे और देर रात तक गश्त की, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। घटना लगभग दस दिन पुरानी है, लेकिन इस मामले में एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। पहली बार ऐसा हुआ कि चौकी प्रभारी को ही बदमाशों ने निशाना बनाया है।

Leave a Reply