घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने बीच सड़क चाकू से हमला कर लूटा, मोबाइल और नकदी लेकर फरार

भिलाई@CG Prime News. लूट की घटनाओं पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रहा। सोमवार रात भिलाई के छावनी शास्त्री नगर जागृति चौक पर गिरोह बनाकर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घायल युवक अस्पताल में भर्ती है।

छावनी टीआई विशाल सोम ने बताया कि सोमवार की रात 10.20 बजे जागृति चौक की घटना है। कोहका हाउसिंग बोर्ड निवासी बादल सिंह ने शिकायत की है कि वह टाइल्स का काम करता है। 23 अगस्त को अपने दोस्त विकास लहरे व शेख अहमद के साथ स्कूटर पर विकास की बुआ के खुर्सीपार घर गए थे। वहां से कोहका अपने घर लौट रहे थे।

अंधेरे में खड़े चार युवकों ने रोका

जागृति चौक शास्त्री नगर के पास चार युवक खड़े थे। एक युवक चाकू दिखाते हुए गाड़ी के सामने खड़ा होकर रोक लिया। सामान और रुपए की की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दूसरा युवक चाकू की नोक पर विकास की तलाशी लेने लगा। विकास ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। शेख और बादल को पकड़ लिया। शेख के साथ मारपीट की। उसके जेब में रखे मोबाइल और नकद 2250 रुपए लूट लिए। मामले में जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।

घायल विकास अस्पताल में भर्ती

बादल ने बताया कि बदमाशों के हमला से विकास लहरे की कमर, दाहिने हाथ, दाहिने पैर और बाएं कंधे में चोट आई। वहीं शेख अहमद को मामूली चोट आई है। बदमाशों की उम्र 20 से 30 वर्ष होगी। चारों बदमाश लूटकर गली तरफ भाग गए। विकास को शासकीय अस्पताल सुपेला से डॉक्टरों ने दुर्ग शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया।

साइकिल सवार से मोबाइल की लूट

भिलाई कैंप-1 निवासी के रामू सेक्टर-10 में मैकेनिक काम करता है। काम खत्म कर घर लौट रहा था। रात करीब 8.30 बजे गैरेज रोड पर चन्द्रा-मौर्या टाकीज अंडर ब्रिज के पास पहुंचा। वहां दो लड़के बिना नम्बर प्लेट वाले स्कूटर से आए। पता पूछने के बहाने उसकी जेब से मोबाइल झपटकर उसे मारकर नीचे गिरा दिया। दोनों स्कूटर से पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन सेक्टर-1 की तरफ भाग गए। भ_ी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।