Home » Blog » फिल्म रईस की तर्ज पर 10 साल के मासूम से शराब बिकवा रहा था मैनेजर, हर पौवा के पीछे देता था 20 रूपए

फिल्म रईस की तर्ज पर 10 साल के मासूम से शराब बिकवा रहा था मैनेजर, हर पौवा के पीछे देता था 20 रूपए

by CG Prime News
0 comments

बलौदाबाजार। शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर मासूम बच्चों से शराबी बिकवाने के मामले में पुलिस ने शराब दुकान के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा बाजार थाने का है। मैनेजर मासूम बचपन को बर्बाद करने का कामनकर रहा था। यहां एक शराब दुकान का कर्मचारी नाबालिक छोटे मासूम बच्चे से शराब बिकवा रहा था।बलौदाबाजार जिले से शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मैनेजर एक नाबालिग से शराब बिकवा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत इस तरह की पहली गिरफ्तारी की है।

हर पौवा पर 20 रूपए

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि, आरोपी रोहन टंडन ने 29 मार्च 2025 को उसे शराब बेचने के लिए दी थी, जिसके बदले प्रत्येक पौवा बेचने पर 20 रुपये मेहनताना मिलता था।आरोपी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने नाबालिग को पैसे का लालच देकर अवैध काम में लगाया था। Liquor supply by child मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपरा ध स्वीकार कर लिया।

ad

You may also like