सड़क हादसे में घायलों का अब बीएम शाह अस्पताल में होगा नि:शुल्क इलाज

भिलाई.CG Prime News @ कोरोना संकट के इस समय में बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक नई सेवा शुरू की गई है। जिसमें सड़क हादसों में घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। इसकी शुरुआत जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर की पहल पर की। एसपी ठाकुर ने डॉक्टरों की टीम को इस नेक पहल के लिए बधाई दी वहीं डॉक्टरों ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीएम शाह अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक व उनकी पूरी टीम को कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

एसपी ने कहा कि सड़क हादसों में त्वरित इलाज वह भी नि:शुल्क मिलने से कई लोगों को बचाया जा सकेगा। अक्सर यह होता है हादसे में घायल व्यक्ति यदि संपन्न है तो वह कहीं भी इलाज करा लेते हैं वहीं जो अक्षम है उसे इलाज के लिए भटकना पड़ता है। इससे कई बार घायलों की जान चली जाती है। बीएम शाह अस्पताल द्वारा जो नेक पहल की जा रही है इससे घायलों को प्राथमिक चिकित्सा नि:शुल्क मिलेगी जो सराहनीय है। बीएम शाह अस्पताल के ट्रस्टी रवि विजय शाह ने कहा कि अस्पताल का संचालन सेवा भाव के साथ हो रहा है। ऐसे में हमारी मेडिकल टीम ने सड़क हादसों में घायलों का नि:शुल्क प्राथमिक इलाज करने का सुझाव दिया और आज से इस सेवा को शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply