बच्चियों ने कहा और विधायक रिकेश सेन ने झारखंड में दोनों को दिला दी साइकिलें, ताकि रोज जा सकें स्कूल

सीजी प्राइम न्यूज

बच्चियों को साइकिल भेट कर परिवार का दिल जीता

CG Prime News @Dakshi Sahu Rao

भिलाई. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन झारखंड दुमका लोक सभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान एक कटहल के पेड़ ने इनका ध्याकर्षित किया। अपनी कार को रोकी और कटहल पेड़ के पास पहुंचे। वहां उन्हें दो बच्चियां खेलती नजर आई। विधायक ने दोनों बच्चियों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की। जिससे उन्हें यह पता चला कि बच्चियों का स्कूल दूर है। साइकिल के अभाव में उन्हें पैदल जाना पड़ता है। दोनों बच्चियों को उन्होंने साइकिल भेंट की। इतना ही नहीं उनके साथ साइकिलिंग की। बच्चियों ने धन्यवाद कहते हुए पढ़ाई करने प्रॉमिस की। बता दें वैशाली नगर विधायक निकेश सेन झारखंड राज्य के दुमका लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए 15 दिन से डंटे हैं। इस दौरान दुमका लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभाओं में सामाजिक बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए पूरी टीम के साथ जनसंपर्क भी कर रहे हैं।

बच्चियों ने मांगी साइकिल

वैशाली नगर विधायक के पीआरओ संतोष मिश्रा ने बताया कि विधायक रिकेश सेन को मंगलवार दुमका में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में शामिल होना था। जाते समय रास्ते में एक पेड़ के पास खड़ी दो स्थानीय छोटी बच्चियां उन्हें मिलीं। उन्होंने उनका नाम पूछा बातचीत की। इस बीच पूछ लिए कि स्कूल जाते हो। बच्चियों ने कहा हां जाते है, लेकिन स्कूल बहुत दूर पड़ता है। पैदल पीठ पर बैग लादकर जाना पड़ता है। इसलिए स्कूल तक जाने में बड़ी मुश्किल होती हैं। बच्चियों को शायद यह मालूम था कि उनसे बात करने वाला शख्स विधायक है। बच्चियों ने साइकिल की मांग कर दी। विधायक ने दोनों ही बच्चियों से वायदा किया। दो घंटे बाद इसी रास्ते से लौटूंगा। कोशिश होगी दोनों के लिए साइकिल लाकर दूंगा।

बच्चियों से किया वादा विधायक नहीं भूले
विधायक रिकेश सेन को सभा से लौटते समय बच्चियों से किया वादा याद आया। उन्होंने दो साइकिल खरीदी। जब वह उसी पेड़ वाले घर के पास पहुंचे। बच्चियां उन्हें वही पर खेलते नजर आई। बच्चियों को बुलाया और कहा कि जो मैंने वादा किया था। वह पूरा किया, देखों आप लोगों के लिए साइकिल लाया हूं। पता नहीं पसंद आएगा या नहीं। दोनों बच्चियों को एक-एक साइकिल भेंट की। साइकिल पाकर नरगिस और रोजी खुश हो गईं। विधायक को साइकिल में बैठाकर घुमाया। उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लौटते समय विधायक ने उनके परिजनों को अपना मोबाइल नंबर दिया। कहा कि इन्हें रोज स्कूल भेजना। ताकि अच्छे से पढ़ सकें। उनकी पढ़ाई के संबंध में कोई भी दिक्कत होगी तो मैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में रहता हूं। फोन करके बताइएगा जरूर। ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।