भिलाई तीन पार्षद की बेटी हुई हादसे की शिकार
भिलाई. मेंहदी सीखने एकेडमी जा रही युवती को बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर बाइक सवार भागने लगा। उसी समय राहगिरों ने पकड़ लिया। पहले उसकी जनकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे मस्जिद के सामने की है। बिजली नगर निवासी पार्षद राम खिलावन वर्मा की बेटी मीनाक्षी वर्मा (20 वर्ष) घर से मेहंदी सीखने एकेडमी पैदल जा रही थी। मस्जिद के सामने वह सड़क को पार कर रही थी। उसी समय खुर्सीपार की तरफ से आरोपी निखिल ढिमर तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए पहुंचा और उसे जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी। ठोकर इतना जोरदार था कि मीनाक्षी काफी दूर फेका गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपी के खिलाफ एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
