ट्यूशन जा रही 10 वीं की छात्रा को बजरी गिट्टी से लोड ट्रक ने कुचला, मौत

सीजी प्राइम न्यूज

पंथी चौक की घटना

@CG Prime News

भिलाई. एमजीएम स्कूल में 10 वीं की पढ़ाई कर रही रिद्धिमा साहू स्कूटी से सेक्टर-10 ट्यूशन जा रही थी। पंथी चौक पार करते समय बजरी गिट्टी से भरा ट्रक अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि घटना सवा पांच बजे पंथी चौक सेक्टर-9 की है। रिसाली प्रगति नगर आकृति अपार्टमेंट निवासी रिद्धिमा साहू (16 वर्ष) स्कूटर सवार हो कर घर से निकली। उसे सेक्टर-10 ट्यूशन जाना था। वह ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए हेलमेट लगाई थी, वह पंथी चौक पहुंची। उसी समय उसके पीछे सैलूद से बजरी गिट्टी लोड ट्रक भी चौक से नेहरु नगर जाने मुड़ने लगा। छात्रा अपनी स्कूटर को चौक की रोटरी के किनारे-किनारे निकालने लगी। ट्रक को पास देख वह हड़बड़ा गई। इधर ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई। ट्रक का पहिया उसके सिर और सीने से गुजर गया। इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने ट्रक को आगे खड़ी किया और मौके से फरार हो गया। थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

हादसे के बाद चौक जाम

पुलिस बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। रुआंबांधा तक के लोग पहुंच गए। पूरा चौक जाम हो गया। मौके पर शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, भिलाई नगर थाना टीआई अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ को तितर वितर किया। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इधर पुलिस ने यातायात को सुगम बनाया। डीएसपी सतीष ठाकुर ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने न दें।