स्टेशन छोड़ने के बहाने युवती को ले गया तालाब, कर दिया बलात्कार

भिलाई@CG Prime News. युवती को स्टेशन छोडऩे के बहाने तालाब में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। दो वर्ष तक पत्नी की तरह रखा। अब शादी से इनकार करते हुए घर से मारपीट कर निकाल दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टिकेन्द्र सिका उर्फ छोटू के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

चरोदा जीआरपी चौकी प्रभारी महेन्द्र पांडेय ने बताया कि घटना 9 मई 2018 की है। दुर्ग की 22 वर्षीय युवती अपने माता पिता के साथ सप्ताहभर के लिए छुट्टियां मनाने के लिए देवबलौदा क्षेत्र में अपनी नानी के घर आई थी। सप्ताहभर रूकने के बाद दुर्ग घर जाने निकले तभी आरोपी टिकेन्द्र सिका (21 वर्ष) ने युवती को सी-केबीन छोड देने की बात कही। पहचान की वजह से उसके माता पिता ने हामी भर दी। टिकेन्द्र उसे स्टेशन न ले जाकर बड़ा तालाब के पास ले गया। जहां अंधेरे का फायदा उठाकरमुंह काला किया। जब लड़की ने कहा कि पुलिस में शिकायत करेगी। तब आरोपी टिकेन्द्र उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया।

Leave a Reply