Saturday, January 3, 2026
Home » Blog » युवती ने ब्लैकमेल कर वसूले ३० लाख, शारीरिक संबंध के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की शादी फिर तोड़ दी

युवती ने ब्लैकमेल कर वसूले ३० लाख, शारीरिक संबंध के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की शादी फिर तोड़ दी

by cgprimenews.com
0 comments

8 माह बाद दूसरे युवक से शादी की, फिर दोनों युवक को ब्लैकमेल करने लगे

CG Prime News@भिलाई. एक युवक ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है। आरोपी युवती ने उससे शादी की। इसके बाद 30 लाख रुपए हड़प कर दूसरे युवक से शादी कर ली। पुलिस ने आरोपी युवती के साथी सूरज शुक्ला उर्फ  प्रतीक अग्निवंशी और युवती के खिलाफ धारा 3(5), 308(2), 308(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी अमित कुमार पांडेय पिता अतुल कुमार पांडेय (44 वर्ष) ने शिकायत की कि वर्ष 2016 में आरोपी परिवर्तित नाम रानू विदौलिया से उसकी पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। एक दूसरे पर अटूट विश्वास करने लगे। रानू ने उसके साथ रजामंदी से शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद रिलेशनशिप में चौहान ग्रीन वेली में किराए के मकान में रहने लगे। उसी मकान में शारीरिक संबंध बनाती रही। इस बीच रानू के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा। दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। युवती ने पांडेय को ब्लैकमेल किया और कहा कि भविष्य में उससे संपर्क नहीं करेगी। इसके एवज में 10 लाख रुपए की डिमांड की। पांडेय ने उसे 8 लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए उसके बैंक में ट्रांसफर किए। इसके बाद पांडेय अपने परिवार के साथ व्यस्त हो गया।

दो-तीन महीने बाद फोन की और पार्क में मिलने बुलाया

टीआई ने बताया कि युवती ने पांडेय को दो तीन महीने बाद फोन किया और उसे मिलने के लिए वैशाली नगर तिकोना पार्क जैन मंदिर के पास बुलाया। सीधे धमकी देने लगी कि वह पांडेय के बिना नहीं रह पाएगी। यदि उसके साथ शादी नहीं कि तो उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल कर देगी।

लोक लाज की डर से की शादी

टीआई ने बताया कि पांडेय अश्लील वीडियो के डर से शादी करने को राजी हो गया। उससे शादी की और शादी में युवती ने 8 लाख रुपए के जेवर और 2 लाख रुपए के कपड़े खरीदवाए। 9 महीने तक उसके साथ रही। इसके बाद आरोपी सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से शादी कर ली। इसके बाद सूरज और युवती मिलकर पांडेय को ब्लेकमेल करने लगे। जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों के दबाव में आकर रानू के खाते में 8 लाख रूपए ट्रांसफर किए। इस तरह अपने घर के पास सूरज और रानू मिलकर पांडेय को रोक लेते थे। उसके परिवार और बच्चों को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए वसूल लिए।

    ad

    You may also like