Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 एडमिट मरीजों ने जैसे तैसे बचाई जान, जानिए फायर ब्रिगेड ने उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे कैसे उतरा

छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 एडमिट मरीजों ने जैसे तैसे बचाई जान, जानिए फायर ब्रिगेड ने उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे कैसे उतरा

by CG Prime News
0 comments

कोरबा। Fire in hospital cg छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक सरकारी अस्पताल में सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज जान बचाने बाहर भागने लगे। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी। बताया गया कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तीसरी मंजिल में लगी आग

कोरबा शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। यहां मौजूद कर्मचारियों ने इसे देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। बताया गया कि घटना के समय अस्पताल में करीब 10-12 मरीज भर्ती थे।

जान का नुकसान नहीं हुआ

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। इस बीच एक प्रसूता महिला अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल से बाहर निकलकर बाहर सड़क किनारे बैठ गई थी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक राज ने बताया कि दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद उन्हें भीतर ले जाया गया। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

रिकॉर्ड जलकर खाक

उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी। आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

You may also like