Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रिश्ते शर्मसार: दुर्ग में छोटे भाई को चिकन लेने भेजकर बड़े भाई ने कर दिया उसकी पत्नी के साथ बलात्कार

रिश्ते शर्मसार: दुर्ग में छोटे भाई को चिकन लेने भेजकर बड़े भाई ने कर दिया उसकी पत्नी के साथ बलात्कार

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime news. रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ बलात्कार कर दिया। घटना के समय आरोपी की पत्नी पहुंच गई। उसने अपने पति की करतूत को देख लिया। फिर पीडि़ता देवरानी के लेकर थाना पहुंच गई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ धारा 376 , 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। आरोपी शेख शम्मी का छोटा भाई उसके घर परिवार के साथ आया था। खातिदारी के लिए शेख ने छोटे भाई को चिकन खरीदने के लिए मार्केट भेज दिया। वहीं छोटे भाई के दोनों बच्चों को दादी बुलाने के बहाने भेज दिया। इधर शेख की पत्नी काम करने गई थी। घर में छोटे भाई की पत्नी को अकेली थी। वह भी घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपी शेख ने उसका हाथ पकड़ कर मकान के अंदर खींच लिया। उसके साथ बलात्कार करने लगा।

You may also like

Leave a Comment