तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, चालक की मौके पर ही मौत

दुर्ग@ CG Prome News. एक तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइड से टकराते हुए नाले के ग्रिल में जा घुसी। इस हादसे में में कार चालक के सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सुपेला थाना पुलिस ने हताया कि जुनवानी ग्रीन वेली निवासी कुनाल साहू पिता योगेश्वर साहू (21 साल) रात करीब 12.30 बजे के करीब अपने दोस्त प्रिंस और हरीश को बुलाया और तीनों कार से कोहका की तरफ निकले थे। कार चला रहे कुनाल साहू ने दोस्त जय प्रकाश को लेने गया था। कोहका से जय प्रकाश को बैठाने के बाद वह काफी तेज रफ्तार में में सूर्य मॉल की तरफ गया। जैसे ही उसकी कार एमजे कॉलेज के पस पहुंची वह अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की कुनाल कार को धीमा कर पाता कार उसी स्पीड में डिवाईडर से ठकराते हुये नाले के किनारे लगी ग्रिल में जा घुसी। दुर्घटना में कुनाल के सिर में गंभीर चोट आई और जय प्रकाश भी बुरी तरह घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जय प्रकाश का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है।