Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » पार्षद के बेटे ने 7 साल की मासूम से किया रेप, रोती-बिलखती बोली – घर से दूर ले गया था फिर… आपबीती सुन मां-बाप के उड़े होश

पार्षद के बेटे ने 7 साल की मासूम से किया रेप, रोती-बिलखती बोली – घर से दूर ले गया था फिर… आपबीती सुन मां-बाप के उड़े होश

by CG Prime News
0 comments

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां बीजेपी की महिला पार्षद के बेटे ने 7 साल की बच्ची से रेप किया है। इस वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यह पूरा मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खरसिया नगर पालिका की महिला पार्षद के आरोपी बेटे का नाम तेंदुलकर सहिस (24) है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को आरोपी बहला-फुसलाकर सुनसान मकान पर ले गया, वहां उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की हालत फिलहाल ठीक है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वारदात 18 अप्रैल 2025 शाम की है। 7 साल की मासूम शाम को रोते हुए अपने घर पहुंची। बच्ची डरी-सहमी हुई थी। इससे परिजन चिंतित हुए। उन्होंने बच्ची को शांत कराया, फिर उससे रोने की वजह के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान बच्ची ने ऐसे बात बताई, जिसे सुन परिजनों के होश ही उड़ गए।बच्ची ने रोते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला तेंदुलकर सहिस अपने साथ घर से दूर ले गया था। वह तेंदुलकर को पहले से जानती थी, जिससे उसके साथ चली गई। वहां लेकर जाकर तेंदुलकर ने गंदा काम किया है। बच्ची की आपबीती सुनकर परिजन सहम उठे।

You may also like