Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, पहलगाम आतंकी हमले का विरोध

एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, पहलगाम आतंकी हमले का विरोध

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Asia Cup: Team India will enter the field wearing black bands against Pakistan पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर चौरतरफा विरोध हो रहा है। इसी बीच भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधकर मैच खेलने का फैसला किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शम को होने वाली एशिया कप के मैच में भारत के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया।

बैनर और पोस्टर ले जाने पर रोक

स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट से याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। हालांकि, न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सिर्फ एक मैच है।

21 अगस्त को सरकार ने दी मैच की मंजूरी

भारत सरकार 21 अगस्त को भारत-पाक मैच कराने की अनुमति दे दी थी। सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान रिश्ते तनावपूर्ण हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकाने तबाह किए। जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल, सीजफायर लागू है।

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।

You may also like