बुलेट चोरी कर बिलासपुर से फरार रिश्तेदार के घर पहुंचा, सौदा करते समय आरोपी भिलाई में पकड़ाया

cgprimenews.com@भिलाई. बिलासपुर के सिरगिट्टी से एक बुलेट चोरी कर आरोपी फरार हो गया। जामुल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद नूर उर्फ बाबू के कब्जे से बुलेट बरामद कर कार्रवाई की।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल (बुलेट) बेचने की फिराक में नवातरिया नंदिनी रोड के आस-पास घूम रहा। सूचना मिलते ही टीम को तत्काल रवाना किया। बिलासपुर चुचुहिया पारा निवासी मोहम्मद नूर उर्फ बाबू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से बुलेट की चोरी किया। ग्राम-खेदामारा अपने रिश्तेदारी के यहां आया। बुलेट के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।भनक लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुर पुलिस को दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद नूर रिश्तेदार के यहां पहुंच कर बुलेट को अपनी गाड़ी बताया. गाडी की सौदा में जुटा था. वह सस्ते में बेच दे की भी बात कर रहा. ग्राहक बनकर टीम ने उसे पकड़ा. आरोपी को कब्जे में लेकर घटना की सूचना सिरगिट्टी थाना में दी गई.

Leave a Reply