मोहल्ले में पहुंचने के बाद बोला आरोपी हर चीज को खरीदने की कीमत होती है
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग कोर्ट ने भेड़ चोरी के मामले में आरोपियों को पलभर में जमानत दे दी। कोर्ट में भेड़ मालिक ने आरोपियों को जमानत देने से किसी प्रकार का ऐतराज नहीं होने की बात कही, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को तुरंत जमानत दे दी। यह मामला दुर्ग सिटी कोतवाली का है।

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि डिपरापारा निवासी आबिद कुरैशी ने शिकायत की थी कि उसकी भेड़ दिन दहाड़े चोरी कर ली गई। सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो कार का नम्बर दिखा। उसके बाद पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर रुआंबाधा निवासी मुख्य आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लल्लु खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि चोरी की भेड़ को छावनी कैंप निवासी मोहम्मद शाहरुख कुरैशी और सलमान कुरैशी को बेच दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी की निशानदेही पर कैंप एरिया पहुंचे। आरोपी शाहरुख कुरैशी और सलमान खुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। जिस कार से भीड़को लेकर चोरी किया था। उस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की।
पुलिस की ढिलाई आरोपियों के काम आई
दुर्ग कोतवाली पुलिस की इस मामले में भूमिका बेहद कमजोर रही। पुलिस कर्मी आरोपियों को उनके अंजाम तक ले जाने में असफल रहे। दरअसल भेड़ चोरी के आरोपी पूर्व में भी चोरी के अन्य मामलों से जुड़ा रहा है। उसके खिलाफ कई मामले थानों में दर्ज है। इसके बावजूद पुलिस की टीम उसे सलमान समेत अन्य आरोपियों को उनके अंजाम यानी जेल तक नहीं पहुंचा पाई।
हर चीज बिकती है, आरोपी ने मोहल्ले में मारा डायलॉग
कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए आरोपी कैंप निवासी सलामन कुरैशी, शहरुख कुरैशी अपने मोहल्ले में पहुंचते ही डायलॉग मारा कि हर चीज की कीमत होती है, खरीददार होना चाहिए। उसने ऐसा क्यों कहा इससे उसकी कथनी और करनी के बीच अंतर स्पष्ट करना आसान हो गया।

