तहसीलदार की पत्नी चार दिन से ससुराल के सामने धरने पर बैठी, वीडियो वायरल कर बोली दोनों बहुओं को घर से निकाला

cg prime news

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ में एक तहसीलदार की पत्नी पिछले चार दिनों से अपने ससुराल के बाहर बैठी है। सास-ससुर घर के बाहर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। पूरा मामला बालोद जिले का है। जहां तहसीलदार राहुल गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता और उनके छोटे भाई रोहित गुप्ता की पत्नी वंदना गुप्ता पिछले 4 दिन यानी 16 जून से अपने ससुराल के बाहर बैठी हैं। अंदर जाने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन घर के बाहर सास-ससुर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।

वीडियो बनाकर किया वायरल

तहसीलदार की पत्नी और उनके छोटे भाई की पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसमें वह कह रही हैं कि दहेज में कार और 50 लाख रुपए दिए, फिर भी मारपीट की गई, अबॉर्शन करा दिया गया। अब ससुरालवाले घर में घुसने नहीं दे रहे हैं।

एसडीएम पहुंची मौके पर

वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को सुबह प्रशासन हरकत में आया। बालोद एसडीएम नूतन कंवर मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। अब ससुराल पक्ष के लोग भी बालोद थाने में दोनों बहुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, अंबिकापुर की रहने वाली रेणु गुप्ता और बालोद के झलमला निवासी राहुल गुप्ता की शादी नवंबर 2022 में हुई थी। यह शादी सरगुजा जिले के सीतापुर में रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के महज 50 दिन बाद ही बहू और ससुरालवालों में अनबन शुरू हो गई।

बड़ी बहू रेणु गुप्ता ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसे महज 50 दिन के भीतर ही घर से बाहर निकाल दिया। बुरे व्यवहार के कारण मायके में रहना पड़ा। कई बार वह ससुराल लौटी, लेकिन हर बार उसे घर से निकाल दिया गया।

दहेज प्रताडऩा की बात की

वहीं छोटी बहू वंदना गुप्ता भी कह रही हैं कि मेरी और रोहित की शादी आर्य समाज में हुई थी, जब पति के साथ ससुराल आई तो दोनों को पीटा गया। दहेज की मांग की गई, जब नहीं दे पाई तो घर से निकाल दिया। पति को एमपी के छतरपुर में छिपा दिया गया है। पुलिस भी नहीं सुन रही है।

घर में ताला लगाकर चले गए सास-ससुर

रेणु गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले जब वो फिर ससुराल लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया, तब से वह बाहर ही बैठी है। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन सास ससुर घर में ताला लगाकर बाहर चले गए हैं।

छोटी बहू भी घर के बाहर 4 दिन से बैठी

बालोद के झलमला निवासी वंदना गुप्ता ने बताया कि, उसका रोहित गुप्ता के साथ प्रेम-प्रसंग के बाद आर्य समाज में जनवरी 2024 में शादी हुई थी। रोहित के साथ शादी के बाद हम लोग बाहर चले गए थे, लेकिन हमको जबरन बुला लिया गया।

इसके बाद जेठ तहसीलदार, ससुर और सास ने हम दोनों से मारपीट की। इसके बाद दहेज की मांग की गई, जब नहीं दे पाई तो बाहर भगा दिया गया। इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी जगदलपुर में रहने लगे। कुछ दिन बाद मेरे पति को झलमला बुलाया गया।

अब जानिए तहसीलदार राहुल गुप्ता क्या बोले ?

तहसीलदार राहुल गुप्ता ने बताया कि वह वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। पत्नी से कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी। विवाह के बाद उनकी पत्नी रेणु पहले उनके माता-पिता के साथ रहने को तैयार नहीं हुई।

राहुल गुप्ता ने कहा कि वे दहेज नहीं लिए हैं। विवाह में जो भी उपहार मिले हैं, उनसे अधिक लौटाने को तैयार हैं, लेकिन यह सब न्यायालय के आदेश के तहत ही किया जाएगा। मामला अंबिकापुर कुटुंब न्यायालय में चल रहा है। 2 बार काउंसलिंग हो चुकी है। बड़ी बहू रेणु गुप्ता और छोटी बहू वंदना गुप्ता के सास-ससुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।