सीएम का संदेश लेकर दिवाली पर शहीद जवान के घर पहुंचे गृहमंत्री, कहा खुद को अकेला न समझे

भिलाई@CG Prime News. दीपावली पर शहीद जवानों के परिजनों के लिए संदेश लेकर बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग के शहीद अमित नायक के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद की माता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि शहीदों के परिजन खुद को अकेला ना समझें। आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं। आपके हर सुख-दु:ख में हम हमेशा आपके साथ हैं। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा भी उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों को शुभकामना भेजी है। मुख्यमंत्री के संदेश को पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से शहीदों के परिजनों को भेंट किया जा रहा है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर राज्य और देश के लिए बलिदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 47 शहीदों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। शहीदों के परिजनों को लगभग 21 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक कठिनाई न उठाना पड़े इसके लिए हम सदैव चिंतित हैं। शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया राशि (अनुग्रह अनुदान) 03 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए भी कर दी गई है।

Leave a Reply