Home » पुलिस गिरफ्तारी
Tag:

पुलिस गिरफ्तारी

मोहन नगर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट और एक्टिवा वाहन के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी

दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मोहन नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिकी और परिवहन में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 90,000 से अधिक मूल्य का मशरूका जब्त किया है। गिरफ्त में आए आरोपी बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री कर रहे थे। (Operation Vishwas a success: 5 accused arrested for smuggling banned tablets)

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया मुख्य आरोपी

दिनांक 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे धमधा नाका मोर्चा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक्टिवा सवार रवि मटियारा (34 वर्ष) पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उसे रोककर पूछताछ की गई। तलाशी में एक्टिवा की डिक्की से सफेद पॉलिथिन में भरी अल्फाजोलम और डायक्लोफिन प्रतिबंधित टेबलेट बरामद हुईं। रवि मटियारा की निशानदेही पर प्रतिबंधित टेबलेटों की बिक्री और सप्लाई में शामिल चार अन्य आरोपियों—अनिल यादव, मानव सेन, उजाला कुमार और अमित विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 और 27 (क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मोहन नगर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना जिलेभर में की जा रही है।

  बरामद मशरूका

  • 465 नग अल्फाजोलम टेबलेट — 6,000
  • 232 नग डायक्लोफिन टेबलेट — 6,000
  • एक्टिवा वाहन CG-07 AT-5162 — 30,000
  • ओप्पो मोबाइल फोन — 8,000
  • कुल मूल्य — 48,450
रायपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बरामद स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पुलिस टीम

रायपुर। खमतराई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 95,000 रुपये मूल्य की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी कर लाए थे। (Raipur: New motorcycle stolen from Transport Nagar found)

 शिकायत पर दर्ज हुआ केस

17 नवंबर 2025 को देवरी अकोली निवासी तेजराम वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (इंजन नंबर HA11E8RC07081, चेसिस नंबर MBLHAW234R9C05861, मॉडल 2025, काला-नीला रंग) स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी की थी। लौटने पर वाहन गायब मिला। आसपास तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिसके आधार पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1187/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मूखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक भनपुरी तिराहा के पास पान ठेले के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में वे मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं दिखा सके और जवाब भी संदिग्ध पाए गए। कड़ाई से पूछने पर एक युवक ने अपना नाम हिमांशु वर्मा बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बलराम यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की है।

आरोपियों के नाम व पता

  • हिमांशु वर्मा, पिता गोविंद वर्मा, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी बुधवारी बाजार, जागृति नगर, थाना उरला, रायपुर
  • बलराम यादव, पिता ओमप्रकाश यादव, उम्र 18 वर्ष 8 माह, निवासी बुधवारी बाजार, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर

दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।