Home » छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज
Tag:

छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज

“लोहारा पुलिस द्वारा अवैध शराब और मोटरसाइकिल जप्त की गई सामग्री।”

कबीरधाम।थाना लोहारा, जिला कबीरधाम पुलिस अवैध शराब, जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 19 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। (Lohara police arrest accused, seize goods worth Rs 69,310)

आरोपी से 5.220 बल्क लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

मुखबिर सूचना के बाद पुलिस टीम ने इरीमकसा तिराहा के आगे इरीमकसा रोड पर घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान तोरण साहू पिता सैतू साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। जांच में उसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG09JR9433) की डिग्गी से संतरा रंग के गमछे में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई ,आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 260/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।

  • 19 पौवा BESTO RARE WHISKY (अंग्रेजी शराब) — 3.420 बल्क लीटर — कीमत 2,280 रुपये

  • 10 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब — 1.800 बल्क लीटर — कीमत 800 रुपये

  • कुल बरामद शराब5.220 बल्क लीटर

  • नकद राशि — 1,230 रुपये

  • मोटरसाइकिल कीमत — 65,000 रुपये

  • जप्त कुल मूल्य69,310 रुपये

मौदहापारा थाने के बाहर तैनात पुलिस बल और राज शेखावत की गिरफ्तारी के दौरान मौजूद समर्थक।

रायपुर. सूदखोर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने के दौरान पुलिसकर्मियों को घर में घुसकर कार्रवाई करने की धमकी देने वाले क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने बुधवार देर शाम मौदहापारा थाने में अपनी गिरफ्तारी दे दी। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को बिगड़ने से रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने के बाहर 1 एएसपी, 2 सीएसपी, 5 थानों के टीआई समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया। थाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया। (Karni Sena chief Shekhawat, who threatened the police, surrenders; supporters create ruckus at the police station)

एफआईआर दर्ज होने के बाद बढ़ी कार्रवाई

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सूदखोर माने जा रहे वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकाले जाने को लेकर पुलिस और करणी सेना आमने-सामने आ गए थे। इसी विवाद के दौरान शेखावत ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के घर में घुसकर कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के तत्कालीन टीआई योगेश कश्यप ने मौदहापारा थाने में शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसी केस में मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

फेसबुक पोस्ट से मचा था बवाल

गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही राज शेखावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने और ‘आमंत्रण यात्रा’ निकालने की घोषणा की थी। इस पोस्ट के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस को आशंका थी कि इससे शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए निगरानी और कड़ी कर दी गई थी। शेखावत की गिरफ्तारी ने मामले को नई दिशा दे दी है। पुलिस अब सोशल मीडिया पोस्ट और धमकी वाले बयान दोनों की जांच कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन एहतियातन चौकन्ना है।