Home » चाकूबाजी
Tag:

चाकूबाजी

पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा धारदार हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी और बरामद सामग्री

दुर्ग । जिले में अवैध हथियारों के बढ़ते उपयोग और गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुरानी भिलाई पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में बढ़ती चाकूबाजी और हिंसक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इंजीनियरिंग पार्क के पास हथखोज बस्ती में लाठी-डंडों और चाकू से मारपीट की घटना हो रही है। (Old Bhilai Police action: 6 accused arrested with sharp weapons)

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इस घटना में घायल व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं। मामले में थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 453/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 191(2), 296, 119(1), 351(3), 109, 118(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इनके कब्जे से *एक धारदार चाकू, एक लकड़ी का बेसबॉल बैट, बांस व लकड़ी के डंडे* बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना में थे।पुलिस की तत्परता से एक बड़ा अपराध होने से बच गया। सभी तीन वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन आपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

 आरोपियों को गिरफ्तार किया

1. मो. दिलकश पिता मो. जाविर (25 वर्ष)
2. मो. लाडले अली पिता मो. जाविर बली (20 वर्ष)
3. मो. जाबिर अली पिता स्व. अब्दुल अजीज (50 वर्ष)
साथ ही 03 आपचारी बालक भी पकड़े गए।