Home » theft in durg
Tag:

theft in durg

दुर्ग. CG Prime News. बोरसी बम्लेश्वरी कालोनी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार फांदकर घर के परिसर में घुसे। इसके बाद सामने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बांगड़े ने बताया कि बम्लेश्वरी कॉलोनी निवासी मोहम्मद जमील खान घर में ताला बंदकर उत्तर प्रदेश गए। इधर सूने मकान की रैकी कर चोरों ने घर में धावा बोला। बड़ी सफाई से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी के लॉकर को तोड़ा। उसमें सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 5 लाख पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने चोरी के बाद पूरे घर में गंदगी कर दी। घर में शौच करने की घटना देखकर पुलिस का सीधा शक पारधी गिरोह पर जा रहा है।

दीवान में रखे गहने पार

दुर्ग सीएपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त से मोहम्मद जमील खान प्रयागराज उत्तर प्रदेश परिवार के साथ गए है। जहां एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने गए है। उन्होंने जेवर को एक बैग में रखकर दीवान में रख दिया था। चोरों ने पहले आलमारी के लॉकर को तोड़ा। इसके बाद दीवान को खोला और उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग पार कर गए। फिलहाल मामले में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी तक आरोपियों का क्लू नहीं मिल पाया है।