Home » Suvidhi Steel Rasmada
Tag:

Suvidhi Steel Rasmada

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के सुविधि इस्पात रसमड़ा में स्पंज आयरन की खेप ट्रकों में लोड करने के दौरान हेरफेर करने वाले दो कर्मचारियों को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ट्रक सहित गबन किए गए 1,20,630 रुपए का स्पंज आयरन बरामद किया गया है। वहीं दोनों कर्मचारियों के साथ मिलकर गबन को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फिलहाल फरार है।

पुलिस में की थी शिकायत

अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि सुविधि इस्पात रसमड़ा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रवीण दत्त शर्मा इस पूरे हेरफेर की शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि 9 और 10 मई को ट्रक कमांक सीजी 04 एमसी 6647 के ड्रायवर अमन सिंह और सुविधि इस्पात कंपनी के माल लोडिंग स्टाफ निखिल राजपूत, मुकेश निषाद ने बेईमानीपूर्वक ट्रक में भरे हुए कांटाशुदा स्पंज आयरन 49.56 टन के अतिरिक्त कंपनी की जानकारी के बगैर चोरी छिपे कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए 5.24 टन स्पंज आयरन कीमती 1,20,630 रूपए को ट्रक में अधिक भरकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाया है। रिपोर्ट पर अपराध कमांक 161/2025 धारा 316(4),3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस पूछताछ में गुनाह किया स्वीकार

पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया। टीम ने कंपनी में स्पंज आयरन लोड करने वाले दोनों आरोपी निखिल राजपूत और मुकेश निषाद को पकड़कर पूछताछ किया। जिनके द्वारा आरोपी ट्रक कमांक सीजी 04 एमसी6647 के चालक अमन सिंह के साथ मिलकर कंपनी से नियत मात्रा से अधिक स्पंज आयरन को अवैध लाभ अर्जित करने के लिये ट्रक में लोड कर गबन करना बताया। जिसके लिए प्रत्येक ट्रीप के लिए ट्रक चालक अमन सिंह को 10-10 हजार रुपए देना बताया।

ट्रक और स्पंज आयरन बरामद

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह कार्य पिछले दो तीन महीनों से वे कर रहे थे। मिले हुए रकम को खा पीकर खर्च करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। वहीं घटना में प्रयुक्त ट्रक, स्पंज आयरन सहित जब्त किया गया है। फरार ट्रक चालक की पतासाजी की जा रही है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सऊनि रेमन साहू, आरक्षक ऋषि यादव अंजोरा, प्रधान आरक्षक मेघराज चेलक, आरक्षक अश्वनी, राजकुमार चंद्रा एसीसीयू शामिल रहे।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. निखिल राजपूत
2. मुकेश निषाद