Home » risali nigam MIC Member
Tag:

risali nigam MIC Member

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. नगर पालिक निगम रिसाली (rishali nagar nigam) की महापौर शशि सिन्हा ने तीन नए चेहरे को महापौर परिषद में शामिल किया है। बुधवार शाम जारी आदेश में भाजपा प्रवेश करने वाली वार्ड 28 की पार्षद सीमा साहू को परिषद की टीम से बाहर कर दिया है। वहीं पूर्व में भाजपा प्रवेश करने वाले वार्ड 20 के पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह निगम की जगह वार्ड 36 के पार्षद रोहित धनकर को राजस्व विभाग का प्रभारी बनाया है।

इन्हें दी एमआईसी में जगह

रोहित धनकर अब निगम में राजस्व विभाग के साथ-साथ मेयर इन काउंसिल के बाजार तथा वाहन विभाग प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसी तरह महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड 10 की पार्षद जमुना ठाकुर को पुनर्वास तथा नगर नियोजन उद्यानिकी तथा संचार विभाग का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा सीमा साहू की जगह महापौर ने महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण तथा आजीविका विभाग की जिम्मेदारी वार्ड 40 की पार्षद रंजीता बेनुआ को दी है।