Home » Raigarh Chhattisgarh news » Page 5
Tag:

Raigarh Chhattisgarh news

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम जिले के सेमरा और भदौरा गांव के ग्रामीणों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सेमरा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां हिंदी मीडियम स्कूल था, लेकिन अब इसे अंग्रेजी मीडियम में बदल दिया गया है। इससे गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। कई बच्चों को गांव के स्कूल में एडमिशन भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि अब वो सिर्फ अंग्रेजी मीडियम में चल रहा है।

बायपास रोड पर किया चक्का जाम

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर उन्होंने केंवची बायपास रोड पर चक्का जाम किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल के प्राचार्य पर भी बच्चों और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।मामले की खबर मिलने पर एसडीएम पेंड्रारोड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में कांग्रेस के शासनकाल में अनेक सरकारी स्कूलों को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तब्दील कर दिया गया। ऐसे में हिंदी माध्यम में पढ़ाई कर रहे बच्चों को काफी परेशानी हुई। तब भी आंदोलन और प्रदर्शन हुए थे। ऐसी में सरकार ने कुछ आत्मानंद स्कूलों को हिंदी माध्यम में ही रहने दिया। मगर सेमरा जैसे गांव में स्थित आत्मानंद स्कूल में नई व्यवस्था के लागू करने से से पूर्व के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।

कसडोल। बारिश शुरू होते ही सांप काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम ठाकुरदीया में बुधवार की सुबह सांप के काटने से मां और उसकी बेटी की मौत हो गई। दोनों घर पर जमीन में सो रहे थे। उसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया। घटना कसडोल थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि सतवती पारदी (35) और उनकी बेटी देविका (9) घर के फर्श पर सो रही थीं।

नहीं बचाए जा सके दोनों

इसी दौरान एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां उपचार के दौरान देविका ने दम तोड़ दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सतवती की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मां-बेटी की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

रायपुर। राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी करने वाले ग्राम पंडरीतराई के पटवारी विरेंद्र कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है। इस पटवारी पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए राजस्व अभिलेखों में अवांछित एवं गैर कानूनी छेड़‌छाड़ कर भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाया है।

दरअसल ग्राम सेवा समिति, रायपुर ने मामले की शिकायत संभाग आयुक्त कार्यालय में की थी। जांच में शिकायत सही निकली। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पटवारी विरेंद्र कुमार झा का कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के विरूद्ध है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है।

निलंबित कर दिया गया

जांच रिपोर्टं के आधार पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तहसील रायपुर नियत किया गया है। ग्राम पंडरीतराई, तहसील रायपुर का प्रभार बलराम ध्रुव, पटवारी ग्राम कचना को आगामी आदेश पर्यंत तक अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। मामला जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव का है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके शव को गांव के रास्ते में छोड़ दिया। जैसे ही इसकी खबर इलाके में फैली दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

नक्सलियों में भारी दहशत

बीजापुर जिले में ही अब तक सबसे ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इससे नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। बौखलाए नक्सली इस इलाके में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले के हर एंगल पर जांच कर रही है।

अंबिकापर। मैनपाट की खूबसूरती देखने लोग हर दिन पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां का मेहता प्वाइंट एक्सीडेंटल स्पॉट बनता जा रहा है। दरअसल 1 जून को यहां खाई में अंबिकापुर के पर्यटकों की कार गिर गई थी। 6 जून को इसी स्थल पर पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो करीब 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में उसमें सवार 9 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को नर्मदापुर अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट में कई टूरिस्ट प्वाइंट हैं। यहां के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, पाताल कुआं समेत अन्य स्पॉट टूरिस्टों के पसंदीदा स्थल हैं। इन जगहों पर काफी संख्या में पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं।

बन गया एक्सीडेंट स्पॉट

मैनपाट के मेहता प्वाइंट से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख जा सकता है। लेकिन पिछले 6 दिनों से यह स्थान एक्सीडेंटल स्पॉट के रूप में जाना जा रहा है।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के कांसाबेल से रविवार की दोपहर करीब 2 बजे 9 लोग मैनपाट के मेहता प्वाइंट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 DQ 7951 करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे ने सभी को चोटें आईं।

रायपुर। Police Transfer: राजधानी रायपुर में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने 10 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस सूची में 2 सब इंस्पेक्टर (SI) और 8 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) शामिल हैं।

आदेश के तहत एसआई चेतन दुबे को थाना आरंग भेजा गया है जबकि एसआई सुनीता कंवर को डीसीबी में पदस्थ किया गया है। यह ट्रांसफर रायपुर पुलिस के हालिया प्रशासनिक पुनर्गठन का हिस्सा है, जिससे विभागीय कार्य प्रणाली को और अधिक कुशल बनाया जा सके।

अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है

2 सब इंस्पेक्टर (SI): जिनका ट्रांसफर थानों और शाखाओं के बीच किया गया है।
8 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI): जिनमें कुछ को संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी सौंपी गई है।

देखें List

Police Transfer: 8 ASI समेत 10 अफसरों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश, यहां देखें List

प्रशासन का रुख सख्त

रायपुर पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे तबादलों को साफ संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। थानों में अनुशासन और कार्य कुशलता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

आगे और बदलाव संभव

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में रायपुर पुलिस में और भी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। खासकर उन थानों में जहां पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं या प्रदर्शन अपेक्षा से कमजोर है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पॉवर सिटी कोरबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नशेड़ी युवक की बेकाबू कार ने दो बाइक और साइकिल को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। कार चालक ने लगभग 100-150 मीटर तक घसीटता रहा। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात 10 बजें के लगभग तेज रफ्तार स्वीफट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 बालको से बुधवारी की तरफ आ रही थी। वीआईपी रोड में आ रही तेज रफ्तार कार को राहुल यादव नामक युवक चला रहा था। इस दौरान आरोपी ने पहले आईटीआई चौक से कुछ दूर पर टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी भी उसने कार नहीं रोकी, विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया।

Korba Road Accident: भीषण टक्कर से कार क्षतिग्रस्त

हादसे में दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से में बाइक पूरी तरह से धंस कर फंस गया। इसके बाद भी आरोपी करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार एक मासूम बच्ची दूर जा गिरी, जिसे चोट आई है। वहीं दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

भीड़ ने युवक को पीटा

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भीड़ के बीच से बचाकर बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जीप में बिठाया ही था कि दोबारा भीड़ ने आरोपी को पीटने के लिए उग्र हो गयी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी राहुल यादव को लेकर थाने पहुंची।

बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल यादव सीएसईबी का कर्मचारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत्त था। उसका एक हाथ फ्रैक्चर होने के कारण हाथ में प्लास्टर लगा था।

इनकी हुई मौत

बताया जा रहा है कि शराबी कार चालक की चपेट में आने वाले 74 वर्षीय मो.इसराइल, 37 वर्षीय छोटेलाल साहनी और 21 वर्षीय विशाल समेत 5 लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधीन से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर सौतेली बहन और उसके परिवार के सदस्य बड़े भाई के घर घुस गए। इस दौरान उन्होंने मिलकर भाई और परिजन से जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हमलावर कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला करते दिख रहे हैं।

बता दें कि इस हिंसक झड़प में तीन लोगों को चोंटे आई है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानें क्या है पूरा मामला?

टीआई एसआर साहू ने बताया कि संतोष यादव जरहाभाठा कस्तूरबा नगर में रहता है। संतोष यादव का उसके दामाद आशीष यादव और बहन अंजली यादव के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी लंबित है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अंजली अपने पति आशीष और अन्य लोगों के साथ मिलकर संतोष के घर पहुंची, और जमीन विवाद को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा

इस दौरान अंजली व उसके पति आशीष ने उसके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने की बात कही। तब संतोष बोला कि अभी मामला कोर्ट में है, जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा। इतना सुनते ही आशीष व उसके साथ भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने न आव देखा न ताव! उन्होंने बर्तन, ईंट, पाइप, बल्ली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संतोष, उसके बेटे ओम यादव व हिमांशु साहू घायल हो गए।

मामला दर्ज

पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

CG PRIME NEWS

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है।

इस तरह हुआ तबादला

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, तबादलों का यह निर्णय कार्यप्रणाली में सुधार, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। कई अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ स्थानों पर निष्क्रियता और लापरवाही के कारण बदलाव किए गए हैं।

देखें लिस्ट

CamScanner 07-03-2025 13.47Download

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जा पलटी। इस हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और मोड़ पर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में गाड़ी में सवार 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों में 3 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

यातायात नियमों की अनदेखी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस पिकअप वाहन में मजदूरों को लाया जा रहा था, वह वस्तुतः माल ढोने के लिए उपयोग किया जाने वाला वाहन था। ऐसे वाहनों में लोगों की सवारी कराना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जान के लिए भी खतरा है।

हादसे का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी और मालवाहक वाहनों का गलत उपयोग है। उन्होंने वाहन मालिकों और चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने भी इस तरह के वाहनों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

इंदौर। मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हत्या कांड ने पूरे देश को हिला के रख दिया है, और वहीं इस घटना के बाद लोगों के मन में शादी को लेकर डर बैठ गया है। राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इन पोस्ट में से कुछ की वजह से अब वे खुद कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।

बता दें कि कुछ पोस्ट को लेकर सृष्टि रघुवंशी को महंगा पड़ गया। इस मामले में गुवाहाटी पुलिस (असम) ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

राजा की हत्या नरबलि

असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के विरुद्ध मामला दर्ज करने के साथ ही बयान देने के लिए तलब किया है। हालांकि इस बयान को लेकर सृष्टि माफी मांग चुकी हैं। यह पूरा मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें सृष्टि ने यह दावा किया था कि राजा की हत्या नरबलि के लिए हुई है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और राजा की बहन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा है कि असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में नरबलि जैसा कुछ नहीं है, लेकिन मंदिर के आसपास हत्या का कोई मामला आता है तो मानव बलि जैसा मुद्दा उठाया जाता है, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

सोनम के भाई गोविंद का हो नार्को टेस्ट

इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है। राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है। सोनम, राज, गोविंद, और देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पशुपतिपुर स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक (प्रधान पाठक) का शराब के नशे में स्कूली बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रतापपुर विधायक तक ने नाराजगी जताई है। इधर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

स्कूली बच्चियों के साथ डांस करने वाले शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है। बताया जा रहा है कि वह लगभग हर दिन शराब के नशे में स्कूल आता है। बच्चों का कहना है कि नशे में वे बेवजह उनके साथ मारपीट करते हैं।

इसी बीच शिक्षक ने क्लास में बच्चियों के साथ डांस किया और मोबाइल पर वीडियो भी बनवाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख BEO और विधायक ने कार्रवाई की बात कही थी।

डीईओ ने किया सस्पेंड

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बलरामपुर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन अवधि में हेड मास्टर का BEO ऑफिस बलरामपुर में नियत किया गया है।