Home » Professor of Khairagarh Music University arrested
Tag:

Professor of Khairagarh Music University arrested

cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Khairagarh Indira Kala Sangeet University) के एक प्रोफेसर को पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ (molestation) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त छात्रा का आरोप है कि प्राध्यापक ने उसे परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच दिया। इसके बाद वह गंदी हरकत करने लगा। प्रोफेसर ने उसे मोबाइल पर गंदे मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव बनाया। छात्रा के विरोध करने पर भी वह उसे बार-बार अपने पास बुलाता रहा। जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जांच पाई गई सही

खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि छात्रा ने ऑनलाइन राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की थी। इंदिरा कला संगीत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे ने उसका लैंगिक और मानसिक शोषण किया है। पुलिस की जांच में शिकायत की सही पाए जाने पर खैरागढ़ थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

एक साल पुराना है मामला

यह मामला अगस्त 2023 का है। पीडि़त छात्रा ने आरोप लगाया कि डॉ. योगेंद्र चौबे ने परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पहले वह सामान्य व्यवहार करता था, लेकिन बाद में उसने अश्लील इशारे करने लगा। उसने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया, तब भी प्रोफेसर उसे बार-बार अपने पास बुलाने की कोशिश करते। परेशान होकर छात्रा ने पहने यूनिवर्सिटी प्रशासन से इसकी शिकायत की। लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ऑनलाइन शिकायत की, एक साल चली जांच

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामला दबा दिया। जब प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रा ने अगस्त 2023 में राष्ट्रीय महिला आयोग से ऑनलाइन शिकायत की। बाद में जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने आयोग के निर्देश पर अगस्त 2023 में छात्रा की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में एक से साल अधिक लंबे समय तक जांच के बाद अब जाकर शनिवार शाम को प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने प्रोफेसर से रातभर पूछताछ की और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए रविवार को जेल भेज दिया है।