Home » private job in durg
Tag:

private job in durg

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Job placement camp in Durg district, recruitment for 470 posts दुर्ग जिले में निजी क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 31 अक्टूबर को दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 470 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं 8 वीं पास से लेकर उच्च शिक्षित प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। चयनित होने पर 7 से 20 हजार तक वेतन मिलेगा।

इन कंपनी में होगी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 31 अक्टूबर 2025 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जय भोले फाईनेंशियन सर्विस दुर्ग के 20 पद (इंशोरेंस एडवाईजर), वन स्टाफिंस सॉल्यूशन प्रा.लि. के 39 पद (शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर एवं काउंसलर) और सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रा.लि. के 411 पद (सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाईजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर एवं ट्रेनिंग ऑफिसर), कुल 470 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इन सभी पदों पर वेतन 7000 से 20000 रूपए तक है। 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., बी.ई./बी.टेक एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app अथवा facebook.com/mccdurg  रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस / राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Job placement camp in durg Chhattisgarh निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिला प्रशासन प्राइवेट सेक्टर के 1022 पदों पर बंपर भर्ती के लिए 7 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप लगाएगा। जिसमें 8 वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवा शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 14 हजार से लेकर 25 हजार तक की सैलरी मिलेगी।

इन कंपनी में की जाएगी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में किरोस सिक्युरिटी के 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर और हाउस कीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के 462 पद (एकाउन्ट मैनेजर) और एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 10 रिक्त पद कुल 1022 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

स्टार्टिंग सैलरी मिलेगी 14 हजार

इन सभी पदों के लिए वेतन 14000 से 25000 रूपए तक निर्धारित किया गया है। 8वीं, 10वीं, 12वीं, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट)और कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in] chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Placement camp in Durg on August 1, recruitment to be done for 46 posts दुर्ग जिले में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिला मुख्यालय में 1 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के 46 पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में एक अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प लगेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जीएसएमआर सोलर प्रा. लि. दुर्ग के 30 पद और कात्यायनी इक्विपमेंट दुर्ग के 16 पद, कुल 46 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी है।

मिलेगा यह पेमेंट

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पदों हेतु वेतन 3000 रुपए से 15000 रुपए तक है। 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई और कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar और सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट / रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग.Placement camp in Durg on June 20, recruitment for 43 posts प्राइवेट सेक्टर्स में जॉब (JOB) की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा मौका है। दुर्ग में 20 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 20 जून को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में विक्चिन्स कंसलटेन्ट प्राइवेट लिमि. के कुल 23 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती

कलर्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग के 20 पदों के लिए भी प्लेसमेंट कैंप के जरिए भर्ती की जाएगी। जिसमें प्रमोटर्स के 23 पद, स्टाफ नर्स के 20 पद शामिल हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक आरके कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों के लिए वेतन 8000 रूपए से 15000 रूपए तक तय किया गया है। 10वीं, 12वीं, व्ही.टी.पी/एएनएम/जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।

यहां मिलेगी डिटेल

विस्तृत जानकारी के लिए Chhattisgarh Rozgar App एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg या रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में में उपस्थित हो सकते हैं।

job in cg

CG Prime News@दुर्ग. निजी क्षेत्र में कार्य करने के लिए इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दुर्ग जिले में 20 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप (job placement camp in durg) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक इवेन कार्गो में 30 पदों और एएस सिक्योरिटी सर्विस में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये डॉक्यूमेंट लेकर जाएं साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत 5 बालक/बालिकाओं को 25 (पच्चीस) हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र कार्यालय को 2 जनवरी 2025 तक सीलबंद लिफाफे में राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 अंकित कर जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

job in cg

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले की महिलाओं के लिए जिला प्रशासन ने जॉब (JOB Placement camp in durg) का पिटारा खोल दिया है। 11 दिसंबर को सिर्फ महिलाओं और युवतियों के लिए जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दसवीं पास से लेकर हायर एजुकेटेड महिलाओं को नौकरी मिलेगी। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 11 दिसम्बर सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक एलआईसी ऑफ इंडिया (LIC of India) कुम्हारी शाखा द्वारा बीमा सखी (केवल महिलाओं के लिए) 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई-दुर्ग है।

मिली जानकारी के अनुसार बीमा सखी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु 21-45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पालीबाण्ड इंश्युलेंशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिजनेस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए 10, जूनियर एकाउण्टेंट 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर 10, फिल्ड स्पेशलिस्ट 20 और मेंटनेंस इंचार्ज के लिए 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई होगा।

शैक्षणिक योग्यता
बिजनेस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए एमबीए (फाइनेंस/मार्केटिंग/सेल) अनुभवी को प्राथमिकता, एकाउण्टेंट बी.काम. प्लस कम्प्यूटर टेली नॉलेज, कम्प्यूटर ऑफिसर के लिए बीसीए/बीबीए/बीएससी (कम्प्यूटर नॉलेज), फिल्ड स्पेशलिस्ट के लिए आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन/फीटर/कोपा/डीजल मैकेनिक) अनुभवी को प्राथमिकता और मेंटनेंस इंजार्च के लिए बीई/बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।

यह डॉक्यूमेंट लेकर आए साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र,अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।