Home » Pradhanmantri narendra modi
Tag:

Pradhanmantri narendra modi

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Uma from Durg topped the Stenography and Secretarial Assistant Hindi trade exam nationwide, will be honored by PM Modi स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट हिन्दी ट्रेड की ऑल इंडिया परीक्षा में दुर्ग जिले की उमा ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। 2 अक्टूबर को पीएम मोदी दिल्ली में होने वाले समारोह में उमा को सम्मानित करेंगे। महिला आईटीआई भिलाई (ITI) की स्टूडेंट उमा छत्तीसगढ़ राज्य से इस सूची में स्थान बनाने वाली इकलौती प्रशिक्षणार्थी हैं। अपने ट्रेड में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है।

35 प्रशिक्षणार्थियों की सूची जारी

भारत के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा 24 सितंबर 2025 को विभिन्न ट्रेड्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 35 प्रशिक्षणार्थियों की सूची जारी की है। जिसमें उमा सहित इन 35 छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित चौथे कौशल दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उमा ने अपनी संपूर्ण सफलता का श्रेय कौशल विकास के प्रति समर्पण और उन्नत प्रशिक्षण को दिया है।

युवाओं को दिया कौशल विकास प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। युवाओं में कौशल विकास प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं।

मार्गदर्शन का मिला परिणाम

रोजगार एवं प्रशिक्षण के संचालक विजय दयाराम के विभाग का कार्यभार सम्हालते ही इस दिशा में कुशल मार्गदर्शन से उमा की अखिल भारतीय स्तर पर सफलता साबित करती है कि बेहतर मागदर्शन का परिणाम मिलना प्रारंभ हो चुके हैं। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक आरबी तिवारी और संस्था के प्राचार्य टीके सातपुते ने उमा को बधाई देते हुए इस उपलब्धि का श्रेय विभाग के संचालक विजय दयाराम से प्राप्त मार्गदर्शन को दिया है।

सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस ने सुबह 10 बजे सेंट्रल जेल में किया दाखिल

CG Prime News @भिलाई. प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी और साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने कांग्रेसी नेता को जेल दाखिल कराया। मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर भिलाई पुलिस ने कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह को हिरासत में ले लिया था। अब उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।Cgprimenews

बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भिलाई में भाजपाई जमकर भड़क गए। जैसे ही भाजपा के पदाधिकारियों के पास इसकी खबर पहुंची तत्काल में सब वैशाली नगर थाना पहुंच गए। इसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की और तत्काल कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को हिरासत में लिया था।

दूसरे थाने में करना पड़ा शिफ्ट

इधर मंगलवार को पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की खबर फैलते ही थाने के सामने भाजपाइयों की संख्या बढ़ती गई। स्थिति को देखकर पुलिस अफसरों ने तत्काल बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने में शिफ्ट किया था।