Home » Paddy procurement begins in Chhattisgarh
Tag:

Paddy procurement begins in Chhattisgarh

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. प्रदेश भर में शनिवार से धान खरीदी शुरू हो गई। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव व जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के चंदखुरी सहित अन्य धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान धान खरीदी और रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई धान खरीदी, दुर्ग जिले के प्रभारी सचिव बोरा ने किया उर्पाजन केंद्रों का निरीक्षण

खरीदी केंद्रों में व्यवस्था का लिया जायजा

जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने समिति प्रबंधक से कुल धान खरीदी की मात्रा, पंजीकृत किसानों और धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बार दाना की उपलब्धता, परिवहन, शॉर्टेज और गेट पास आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीद केंद्रों में धान के उठाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को राइस मिलर्स द्वारा जल्द से जल्द धान के उठाव कराने के निर्देश दिए।

धान बेचने पहुंचे किसानों से की बातचीत

प्रभारी सचिव बोरा ने बारदाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए जूट मिल वाले बारदाना का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदी के बाद धान से भरे बारदानों को मशीन से सिलाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान से नमी की मात्रा शासन के निर्धारित मात्रा से ज्यादा न हो। उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की और धान खरीदी व्यवस्था के साथ ही टोकन व्यवस्था की जानकारी ली।