Home » newai thana police
Tag:

newai thana police

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के नेवई थाना पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15.517 किलो गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपी नेवई डेम के पास गांजा बेच रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गांजा तस्कर मुकेश मोदी और राज कुमार ठाकुर को धर दबोचा।

डेम के पास बेच रहे थे गांजा

नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नेवई डेम इमली झाड़ के पास अवैध लाभ अर्जित करने मादक पदार्थ गांजा बेच रहे है। जिसके बाद तुरंत टीम रेड कार्रवाई के लिए रवाना हुई। जहां लग्जरी कार के साथ मुकेश मोदी और स्कूटी में सवार राज कुमार ठाकुर को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से क्रमशं: 13.345 किलो और 2.172 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके गिरफ्तार किया गया है।

इस टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवई में थाना प्रभारी राहुल बसंल, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि राजेश देवांगन, प्रआर सूरज पाण्डेय आरक्षक भुमिन्द्र वर्मा, संतोष कोमा, समीम खान, छत्रपाल वर्मा, चंदन भास्कर, रवि बिसाई, सुमित पाल, चितरंजन देवांगन का योगदान रहा।

ये आरोपी गिरफ्तार

1. मुकेश मोदी, उम्र 45 वर्ष, निवासी- मैत्री नगर रिसाली
जब्त मादक पदार्थ- 13.345किलो ग्राम, कीमती 130000 रुपए, फोर्ड कार

2. राज कुमार ठाकुर, उम्र 53 साल, निवासी- बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा
जब्त गांजा- 2.172 किग्रा. गांजा, कीमती 20,000, विकलांग स्कूटी, पेनासोनिक तराजू 2000 रुपए

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बीए के छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले पांच युवकों का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला। सभी आरोपियेां को पुलिस ने सड़क पर कान पकड़वाकर घुमाकर उनकी करतूत याद दिलाई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं। वहीं आरोपियों युवक पूरे रास्ते यह कहते दिखे कि हम दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

किया था जानेलवा हमला

22 अप्रैल की रात विशाल बाइक से टंकी मरोदा होते हुए अपने घर जा रहा था। जलाराम चौक नेवई भाठा में आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू , प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू खड़े थे। उन्होंने जैसे ही विशाल को देखा, गाली गलौज करते हुए दौड़ा दिया। विशाल बाइक खड़ी कर अपने घर में घुस गया। आरोपियों ने घर में घुसकर विशाल पर तलवारनुमा धारदार हथियार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक की हालत नाजुक है। एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

बेहोश होने तक की बेदम पिटाई

पुलिस ने बताया कि पीडि़त के बयान के मुताबिक विशाल के दोस्त मनीष ठाकुर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा। हर्ष साहू, जवाहर साहू और उसके दोस्तों ने प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू और दो अन्य के साथ मिलकर विशाल को बेहोश होने तक मारा। इस पूरे वारदात का वीडियो भी सामने आया है। नेवई पुलिस के मुताबिक, शिव नगर नेवई भाठा निवासी विशाल साहू बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उसकी जवाहर साहू और उसके भाई हर्ष साहू से पुरानी रंजिश थी। उमरपोटी में हुए विवाद के दौरान दोनों भाइयों ने दोस्त वैभव के साथ मिलकर विशाल को जान से मारने की धमकी दी थी।