Home » maid stolen jewellery in bhilai
Tag:

maid stolen jewellery in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.In Bhilai, a maid stole jewellery worth lakhs from her mistress in a filmy style  दुर्ग जिले में एक नौकरानी मालिक के विश्वास का फायदा उठाकर फिल्मी स्टाइल में मालकिन के सारे जेवर चुरा लिए। चोरी के जेवरों को गलवाकर खुद के लिए नए जेवर बना लिए। मालकिन के जब एक-एक कर सारे जेवर गायब हो गए तब उसकी नींद टूटी। थाने में शिकायत की। पुलिस ने जब शक के आधार पर नौकरानी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूरा मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है।

पत्नी ने अलमारी खोला तो गायब थे सारे गहने

भिलाई तीन थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त विजय कुमार, निवासी भिलाई 3 ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया। 4 नवंबर को उसकी पत्नी ने अलमारी खोलकर के देखा तो उसके सोने का जेवर जिसे अलमारी में वह रखी थी, जिसमें अंगूठी, एक सोने का चेन, गले का सेट दो जोड़ी, सोने के टॉप्स, बिंदिया, चार नग सोने की चूड़ी, सोने का नजरिया वह नहीं है। किसी ने उसे चुरा लिया था। खोजने पर भी नहीं मिला।

दो साल से घर में काम कर रही थी नौकरानी

पीडि़त की रिपोर्ट पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुरानी भिलाई की पुलिस उसके घर में काम करने वाली नौकरानी बबीता बिनिया पर शिकंजा कसा। महिला विगत दो वर्षों से घरेलू काम करते आ रही है।

चोरी के गहने को गलवा कर नया बनवा लेती थी नौकरानी

आरोपी बबीता विनिया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने लालच में आकर किया। विगत 5 माह से थोड़े-थोड़े करके अलमारी से सोने के जेवर चोरी कर रही थी। चोरी किए गए जेवरात पावर हाउस के ज्वेलर्स में माला कारीगर रमेश सोनी एवं भिलाई तीन बाजार चौक के सनी सोनी से गलवा कर नए जेवर बनवाकर अपने घर पर रखी है। जिसे पुलसि ने जब्त कर लिया।

आरोपी नौकरानी को भेजा जेल

आरोपी नौकरानी पुरानी भिलाई तीन निवासी बबीता विनिया के खिलाफ थाना पुरानी भिलाई में अपराध धारा 306, 317(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।